देश की खबरें | कोविड-19: देश में 140 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 140 दिन में देश में यह पहला मौका है जब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर चार लाख के नीचे 3,96,729 पर पहुंच गयी है जो कुल संक्रमित मामलों का 4.1 फीसदी है।

मंत्रालय ने बताया कि 20 जुलाई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,90,459 थी।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा हमला, कहा- किसानों का समर्थन करने वाले शरद पवार ने अपने कार्यकाल में कृषि कानूनों में सुधार की वकालत की थी.

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या की अपेक्षा संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद अधिक है और यह चलन पिछले दस दिन से जारी है । इस अवधि में देश में संक्रमण के 32,981 नए मामले सामने आए हैं जबकि 39,109 लोग स्वस्थ हुए हैं।

मंत्रालय ने रेखांकित करते हुए बताया, ‘‘ नए स्वस्थ हुए लोगों और नए मरीजों के बीच 6,128 का अंतर होने से कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या में 24 घंटे में 6,519 की कमी दर्ज की गयी है।’’

यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति को अवॉर्ड लौटाने जा रहे 30 खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने रोका.

मंत्रालय ने बताया कि प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर पिछले सात दिन में जो नए मामले सामने आए हैं, वह दुनिया में सबसे कम मामलों में शुमार है । पिछले सात दिनों का आंकड़ा 182 है।

मंत्रालय ने बताया, ‘ ‘ प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर संक्रमित मामलों की संख्या भारत के लिये सबसे कम है । भारत में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 6,988 मामले हैं जो कि दुनिया के औसत 8,438 से कम है।’’

अब तक 91,39,901 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘ मौजूदा तारीख में स्वस्थ होने वाले और उपचाराधीन मरीजों की संख्या के बीच का अंतर 87 लाख (87,43,172) को पार कर चुका है।’’

नए स्वस्थ होने वाले लोगों में से 81.20 फीसदी 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। इनमें से महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 7,486 मरीज स्वस्थ हुए।

इसके बाद केरल मे 5,217 और दिल्ली में 4,622 मरीज स्वस्थ हुए।

मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 76.20 फीसदी मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से है। पिछले 24 घंटे में 391 लोगों की मौत हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)