Kolkata Shocker: बागुईहाटी में लावारिस सूटकेस में महिला का शव मिला
Representational Image | PTI

कोलकाता, 22 अप्रैल : कोलकाता के बागुईयाती इलाके में मंगलवार सुबह लावारिस पड़े सूटकेस में एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सूटकेस बागुईयाती थाने के निकट सड़क किनारे एक नाले के पास पड़ा मिला.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने महिला के शरीर पर चोट के निशान देखे, जो उस क्षेत्र की नहीं लग रही थी. यह भी पढ़ें : पुणे में रोड रेज की घटना में दंपति पर हमला; तीन लोग गिरफ्तार

क्षेत्र के एक निवासी ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि शव को कल रात यहां फेंका गया है.’’ फरवरी में एक महिला और उसकी बेटी एक सूटकेस में शव को कुमारतुली में हुगली नदी के किनारे फेंकते हुए पकड़े गए थे. बाद में पता चला कि शव बेटी की सास का था, जिसकी उन्होंने कथित तौर पर हत्या कर दी थी.