कोलकाता, 17 नवंबर कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की कोविड-19 से मंगलवार को मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र दिवाली 2020 बंपर लॉटरी के परिणाम घोषित, lottery.maharashtra.gov.in पर चेक करें विनर लिस्ट.
अब तक कोलकाता पुलिस के 12 पुलिसकर्मी कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारी ने कहा कि पंद्रह दिन पहले, कोलकाता पुलिस रिजर्व बल के कांस्टेबल कमल कृष्ण बल (53) की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और आज सुबह एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
कोलकाता पुलिस ने ट्वीट किया, “कांस्टेबल कमल कृष्ण बल के असामयिक निधन पर हमें गहरा दुख है। वह रिजर्व बल में तैनात थे। वह कोविड-19 से पीड़ित हुए और महामारी से मुकाबले में अग्रिम मोर्चे पर थे।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY