SRH vs RCB, IPL 2023 Match 65: रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से रौंदा, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने खेली मैच विनिंग पारी

सनराइजर्स ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन (51 गेंद में 104 रन, छह छक्के, आठ चौके) के तेजतर्रार शतक और कप्तान एडेन मार्कराम (18) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 76 जबकि हैरी ब्रूक (नाबाद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 186 रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: IPL/Twitter)

हैदराबाद: विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक और कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) के साथ उनकी पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को यहां हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के शतक पर पानी फेरते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर आठ विकेट की एकतरफा जीत के साथ प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा.

आरसीबी ने कोहली (63 गेंद में 100 रन, 12 चौके, चार छक्के) और डुप्लेसी (71 रन, 47 गेंद, सात चौके दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 172 रन की साझेदारी से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. कोहली और डुप्लेसी की यह साझेदारी मौजूदा सत्र की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इन दोनों ने दो अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 148 रन की साझेदारी के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. SRH vs RCB, IPL 2023 Match 65 Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से दी पटखनी, प्लेऑफ की रेस में अभी भी बरकरार

इस जीत से आरसीबी के 13 मैच में 14 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. सनराइजर्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम के 13 मैच में सिर्फ आठ अंक है और वह अंतिम स्थान पर है.

सनराइजर्स ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन (51 गेंद में 104 रन, छह छक्के, आठ चौके) के तेजतर्रार शतक और कप्तान एडेन मार्कराम (18) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 76 जबकि हैरी ब्रूक (नाबाद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 186 रन बनाए.

आरसीबी की ओर से माइकल ब्रेसवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन पर एक विकेट हासिल किया. कर्ण शर्मा ने तीन ओवर में 45 रन लुटाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को डुप्लेसी और कोहली की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 64 रन बनाए. कोहली ने भुवनेश्वर की शुरुआती दो गेंद पर चौके जड़े और फिर अगले ओवर में अभिषेक शर्मा पर भी दो चौके मारे. डुप्लेसी ने कार्तिक त्यागी पर लगातार तीन चौके मारे. वह हालांकि दूसरे चौके पर भाग्यशाली रहे जब डीप मिडविकेट पर ग्लेन फिलिप्स ने कैच टपकाया. उन्होंने भुवनेश्वर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका भी मारा.

कोहली ने पदार्पण कर रहे नितीश कुमार रेड्डी पर छक्का जड़ा. इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में डुप्लेसी को डीप मिड विकेट पर मयंक डागर के हाथों कैच कराया लेकिन ओवर की दूसरी बाउंसर के कारण यह नोबॉल हो गई. डुप्लेसी ने 12वें ओवर में फिलिप्स पर दो रन के साथ 34 गेंद में अपना अर्धशतक और टीम के रनों का शतक पूरा किया. कोहली ने भी इसी ओवर में चौके के साथ 35 गेंद में 50 रन के निजी स्कोर को पार किया.

कोहली ने 15वें ओवर में भुवनेश्वर पर चार चौकों से 18 रन जुटाए. आरसीबी को अंतिम पांच ओवर में 37 रन की जरूरत थी. डागर के 16वें ओवर में सिर्फ चार रन बने लेकिन अगले ओवर में कोहली ने नटराजन पर छक्का जड़ा. नटराजन के ओवर में 10 रन बने. आरसीबी को अंतिम तीन ओवर में 23 रन की दरकार थी. कोहली ने भुवनेश्वर पर छक्के के साथ 62 गेंद में अपना छठा आईपीएल शतक पूरा किया जो 2019 के बाद उनका पहला शतक है. वह हालांकि अगली गेंद पर फिलिप्स को कैच दे बैठे.

डुप्लेसी भी अगले ओवर में नटराजन पर चौका जड़ने के बाद त्रिपाठी के हाथों लपके गए. ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 05) और ब्रेसवेल (नाबाद 04) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले सनराइजर्स की पारी में क्लासेन के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि उन्होंने जहां 51 गेंद में 104 रन बनाए तो वहीं टीम के बाकी बल्लेबाज 69 गेंद में 82 रन ही जोड़ पाए.

डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ब्रेसवेल ने पांचवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (11) और राहुल त्रिपाठी (15) को पवेलियन भेज दिया. अभिषेक ने ब्रेसवेल की ढीली गेंद पर कवर प्वाइंट पर महिपाल लोमरोर को कैच थमाया जबकि एक गेंद बाद त्रिपाठी शॉर्ट फाइन लेग पर हर्षल पटेल के हाथों लपके गए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 28 रन हो गया.

अच्छी फॉर्म में चल रहे क्लासेन ने शाहबाज अहमद का स्वागत तीन चौकों के साथ किया जिससे टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 49 रन बनाए. क्लासेन ने तीखे तेवर जारी रखे. उन्होंने ब्रेसवेल और हर्षल पटेल पर चौका जड़ने के बाद कर्ण का स्वागत छक्के के साथ किया. उन्होंने कर्ण के अगले ओवर में छक्के और एक रन के साथ सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

सनराइजर्स के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन शाहबाज ने अगले ओवर में मार्कराम (18) को बोल्ड कर दिया. क्लासेन ने 15वें ओवर में कर्ण को निशाना बनाते हुए दो छक्के और एक चौके से 21 रन बटोरे जबकि 17वें ओवर में शाहबाज पर लगातार दो छक्कों से 19 रन जुटाए. ब्रूक ने भी शाहबाज के इस ओवर में चौका मारा. क्लासेन ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्के के साथ 49 गेंद में शतक पूरा किया. हर्षल ने हालांकि इसी ओवर में यॉर्कर पर क्लासेन को बोल्ड किया. अंतिम ओवर में सिराज ने सिर्फ चार रन देकर ग्लेन फिलिप्स (05) को पवेलियन भेजा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Aiden Markram Faf du Plessis Hyderabad indian premier league Indian Premier League 2023 IPL IPL 2023 Rajiv Gandhi International stadium RCB Royal Challengers Bangalore SRH SRH and RCB SRH vs RCB SunRisers Hyderabad Sunrisers Hyderabad and Royal Challengers Bangalore Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2023 Tata IPL TATA IPL 2023 Virat Kohli आईपीएल आईपीएल 2023 आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 एडेन मार्कराम एसआरएच एसआरएच और आरसीबी एसआरएच बनाम आरसीबी खेल आईपीएल लीड सनराइजर्स टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2023 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 फाफ डु प्लेसिस राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद

\