वहीं, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना ने अपना वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है, जिसे उत्तर कोरिया हमले के पूर्वाभ्यास के तौर पर देखता है।
मिसाइल परीक्षणों पर उत्तर कोरिया के बारे में सूचना तीन दिन बाद मिली, जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं ने अपना पहला त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया और उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु एवं मिसाइल खतरों का मुकाबला करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, एक अस्पष्ट तिथि पर नौसैनिक बेड़े के निरीक्षण के दौरान किम हथियारों और युद्ध की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक गश्ती जहाज पर सवार हुए।
केसीएनए ने कहा कि किम ने बाद में जहाज के नाविकों को ‘‘रणनीतिक’’ क्रूज मिसाइलों के प्रक्षेपण का अभ्यास करते हुए देखा।
सरकारी मीडिया की ओर से जारी एक तस्वीर में किम जहाज पर नहीं, बल्कि किसी अन्य स्थान से गश्ती जहाज से उड़ती हुई मिसाइल को देखते हुए नजर आ रहे हैं।
केसीएनए के मुताबिक, मिसाइलों ने बिना किसी त्रुटि के तय लक्ष्यों पर निशाना साधा, जो जहाज की तैयारी और हमले की क्षमता को प्रदर्शित करता है।
किम ने कहा कि वह उत्तर कोरिया की नौसेना के लिए शक्तिशाली युद्ध पोतों के निर्माण और शिपबोर्ड एवं पानी के नीचे काम करने वाली हथियार प्रणालियों के आधुनिकीकरण के प्रयासों को बढ़ावा देंगे।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि क्रूज मिसाइल परीक्षणों पर उत्तर कोरिया की रिपोर्ट ‘‘अतिशयोक्ति’’ पूर्ण है और यह ‘‘तथ्यों के अनुरूप नहीं है।’’
बयान के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सेना उत्तर कोरिया के संभावित उकसावे का जवाब देने की अपनी क्षमता के आधार पर दृढ़ता से तत्परता बनाए रखेगी।
वर्ष 2022 की शुरुआत के बाद से उत्तर कोरिया ने 100 से अधिक हथियार परीक्षण किए हैं। इनमें से कुछ में अमेरिकी मुख्य भूमि और उसके सहयोगियों दक्षिण कोरिया और जापान पर हमला करने के लिए डिजाइन की गई परमाणु मिसाइलें भी शामिल हैं। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने इसके जवाब में अपने नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का विस्तार किया है।
कैंप डेविड में शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि वे साल के अंत तक उत्तर कोरिया पर वास्तविक समय में मिसाइल चेतावनी डेटा साझा करने और वार्षिक त्रिपक्षीय अभ्यास आयोजित करने का इरादा रखते हैं।
तीनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के साइबर खतरों से निपटने के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के वास्ते एक त्रिपक्षीय कार्य समूह की स्थापना की भी घोषणा की। बाइडन ने कहा कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान खतरों पर प्रतिक्रिया देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक हॉटलाइन भी स्थापित करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)