खेल की खबरें | ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को वापसी दिलाई

इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित की थी जिससे ऑस्ट्रेलिया अब भी 205 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया हालांकि पहले सत्र में दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (00) का विकेट पहली गेंद और फिर दूसरे नंबर के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (16) का विकेट गंवाने के बाद बेहतर महसूस कर रहा होगा।

चाय के समय ख्वाजा 84 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 21 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़ चुके हैं।

सुबह के सत्र में तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। ख्वाजा और ट्रेविस हेड (50) ने चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। हेड ने मोईन अली पर कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन इंग्लैंड के इस ऑफ स्पिनर ने अंतत: उन्हें मिडविकेट पर जैक क्राउली के हाथों कैच करा दिया।

ग्रीन भी इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब मोईन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो उन्हें स्टंप करने में नाकाम रहे।

ख्वाजा और दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज हेड ने तेजी से रन बटोरे। दोनों तीन विकेट पर 67 रन के स्कोर पर एक साथ आए। ख्वाजा ने भी मोईन पर दो छक्के मारे।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 14 रन से की।

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (09) दिन के सातवें ओवर में ब्रॉड की ऑफ साइड से बाहर की गेंद को विकेटों पर खेल गए।

अगली की गेंद पर लाबुशेन (00) ने बेयरस्टो को कैच थमा दिया।

ख्वाजा और दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (16) ने अगले एक घंटे से अधिक समय तक मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।

स्टोक्स ने हालांकि अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर स्मिथ को पगबाधा करके ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। स्मिथ ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला मेजबान टीम के पक्ष में गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)