वाशिंगटन, 7 मई: अफगानिस्तान सुलह प्रक्रिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) भारत, पाकिस्तान (Pakistan) और कतर (Qatar) की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. राजदूत खलीलजाद पहले कतर की राजधानी दोहा जाएंगे, जहां वह अमेरिका-तालिबान (US-Taliban) समझौते के पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर दबाव बनाने के लिए तालिबानी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
इसके बाद, वह नयी दिल्ली रवाना होंगे, जहां वह अफगानिस्तान (Afghanistan) एवं क्षेत्र की स्थायी शांति में भारत की अहम भूमिका पर भारतीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे. भारत के बाद, वह इस्लामाबाद जाएंगे जहां वह पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया पर उनसे वार्ता करेंगे.
US special envoy for Afghanistan, Zalmay Khalilzad will visit India and Pakistan to try to advance the Afghan peace process, the US State Department said on May 6. (file pic) pic.twitter.com/6oxXzAiPpX
— ANI (@ANI) May 7, 2020
यह भी पढ़ें: चीन में भारतीय दूतावास ने फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वतन वापसी के लिए संपर्क करने को कहा
मंत्रालय ने कहा, "वह इस यात्रा में अफगानिस्तान में कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी पक्षों की ओर से सहयोग किए जाने, अफगानिस्तान में वार्ता जल्द आरंभ करने और हिंसा में तत्काल कमी करने में समर्थन के लिए अपील करेंगे."