नॉर्थम्पटन (इंग्लैंड), आठ जून बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के चार विकेट से भारत ए ने रविवार को यहां दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड लॉयन्स का स्कोर आठ विकेट पर 266 रन कर दिया।
इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 192 रन से की और सुबह के सत्र में एक समय सिर्फ 10 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।
खलील अब तक 55 रन देकर चार विकेट चटका चुके हैं। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने खलील का अच्छा साथ निभाते हुए 62 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड लॉयन्स की टीम अब भी भारत ए के पहली पारी के स्कोर 348 रन से 82 रन पीछे है।
ब्रेक के समय जोश टंग 14 जबकि फरहान अहमद 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।
सुबह के सत्र में जोर्डन कॉक्स (45) और कप्तान जेम्स रेव (10) ने मेजबान टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। कॉक्स ने शारदुल ठाकुर पर चौका जड़ा लेकिन खलील ने दिन के पांचवें और पारी के 51वें ओवर में उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराके अर्धशतक से वंचित किया।
खलील ने 55वें ओवर में कप्तान रेव को करुण नायर के हाथों कैच कराया और फिर अगली गेंद पर यॉर्कर पर जॉर्ज हिल (00) को बोल्ड किया।
खलील ने अगले ओवर में क्रिस वोक्स (05) को विकेट के पीछे कैच कराके इंग्लैंड लॉयन्स के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।
फरहान और मैक्स होल्डन (07) ने सतर्क होकर बल्लेबाजी की और विकेटों के पतन पर विराम लगाया।
देशपांडे ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी की और होल्डन उनकी तेजी से अंदर आती गेंद को विकेटों पर खेल गए।
फरहान और टंग ने हालांकि इसके बाद लंच तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY