कोच्चि, 28 जून कन्नूर के सोना तस्करी गिरोह का एक प्रमुख सदस्य कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हुए सोना की तस्करी की जांच के सिलसिले में सोमवार को सीमा शुल्क विभाग के समक्ष पेश हुआ। यह जानकारी यहां आधिकारिक सूत्रों ने दी।
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर पिछले सप्ताह हुई तस्करी से जुड़े मामले में संदिग्ध अर्जुन अयांकी से यहां सीमा शुल्क आयुक्तालय की एक टीम पूछताछ कर रही है।
मोहम्मद शफीक की गिरफ्तारी के बाद अयांकी की भूमिका सामने आई। उसने 21 जून को हवाई अड्डे से कथित तौर पर 2332 ग्राम सोने की कथित तौर पर तस्करी करने का प्रयास किया था।
उसने 40 हजार रुपये और हवाई टिकट की पेशकश मिलने के बाद कूरियर के तौर पर काम किया।
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने जलील, मुहम्मद और अर्जुन अयांकी के नाम बताए। इस बीच यहां की एक अदालत ने शफीक को सात दिनों के लिए सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेज दिया।
रमनतुकारा में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के एक गिरोह की मौत के बाद यह मामला प्रकाश में आया। अयांकी कथित तौर पर गिरोह से जुड़ा हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)