देश की खबरें | हरमनदीप हत्या मामले का मुख्य आरोपी लखनऊ हवाई अड्डे पर गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

चंडीगढ़, 18 दिसंबर पंजाब के मुक्तसर में 20 वर्षीय युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को लखनऊ हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तीन सप्ताह पहले मुक्तसर के कोटभाई गांव से हरमनदीप सिंह का अपहरण करके 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। शनिवार को मलोट के शाम खेड़ा गांव में एक खेत में उसका शव दबा मिला था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मुक्तसर) ओपिंदरजीत सिंह घुमन ने रविवार को बताया कि अपहरण के बाद दुबई भागे नवजोत सिंह को लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने पर गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पंजाब लाया जा रहा है।

पुलिस ने पहले कहा था कि जांच के दौरान पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने 25 नवंबर को उसका अपहरण करने के ठीक बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी, इसके बावजूद वे उसके परिवार से फिरौती मांगते रहे।

पुलिस ने कहा था कि हरमनदीप का शव उसके गांव से 40 किलोमीटर से अधिक दूर एक स्थान पर दबा हुआ मिला था।

उन्होंने कहा कि दुबई भागने के बाद भी नवजोत पीड़ित परिवार को फिरौती के लिए फोन करता रहा।

मामले में पंजाब और राजस्थान के मूल निवासी पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)