देश की खबरें | केरल : विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूडीएफ ने राजभवन के समक्ष किया प्रदर्शन

तिरुवनंतपुरम, 22 दिसंबर कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने संसद में विपक्षी सांसदों के सामूहिक निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

गठबंधन ने मांग की कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सफाई देनी चाहिए।

यूडीएफ के संयोजक एम.एम.हसन, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग(आईयूएफएल) नेता कुन्हालीकुट्टी और विपक्षी मोर्चे के अन्य नेताओं ने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी.सतीशन ने कहा कि भाजपा संसद में विपक्षी सदस्यों के सवालों का जवाब देने से डर रही है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ‘उनके द्वारा अपनाई जा रही लोकतांत्रिक विरोधी’ कृत्य संसद के इतिहास में अभूतपूर्व है।

सतीशन ने आरोप लगाया कि उन्होंने (भाजपा) कई अहम विधेयकों को बिना चर्चा के सदन में पारित कराया।

केरल से सांसद और हाल में सदन से निलंबित के.मुरलीधरन ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हालिया सुरक्षा चूक पर संसद के बाहर बात करने की हिम्मत दिखाई थी, ‘‘लेकिन उनमें सदन के भीतर इसपर बात करने का साहस नहीं है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)