मलप्पुरम, 27 अप्रैल केरल की टीम गुरूवार को यहां चार बार की चैम्पियन कर्नाटक के खिलाफ होने वाले पहले सेमीफाइनल में शानदार लय जारी रखते हुए सातवीं संतोष ट्राफी जीतने की ओर एक कदम करीब पहुंचना चाहेगी।
शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा जिसमें संतोष ट्राफी के इतिहास की सबसे सफल टीम पश्चिम बंगाल का सामना मणिपुर से होगा।
केरल ने ग्रुप ए में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उसके चार मैचों में 10 अंक थे और वह एकमात्र टीम थी जिसे टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा था। पश्चिम बंगाल इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची।
केरल के कप्तान जिजो जोसफ अभी तक टूर्नामेंट के सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये स्कोर करना जरूरी नहीं है। मैं प्रत्येक मैच में जीतना चाहता हूं और मेरा ध्यान इसी पर लगा है। ’’
कर्नाटक ग्रुप बी में सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर थी जिसमें मणिपुर नौ अंक लेकर शीर्ष पर रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)