देश की खबरें | केरल:पीएफआई की हड़ताल के दौरान दुकानदार ने दुकान बंद करने से किया इनकार, वीडियो वायरल

कन्नूर (केरल), 24 सितंबर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बंद के आह्वान के बीच केरल में हिंसा की और जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान एक व्यक्ति ने दिलेरी दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह अपनी दुकान बंद नहीं करेगा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की छापेमारी के विरोध में पीएफआई के बंद के आह्वान के बावजूद मोबाइल फोन मरम्मत की दुकान चलाने वाले असद ने हमेशा की तरह शुक्रवार सुबह अपनी दुकान खोली। यहां तालीपराम्बा में स्थित उसकी दुकान से कुछ दूर पर केवल दवा की एक दुकान खुली हुई थी।

असद ने कहा कि अन्य इलाकों में बंद समर्थकों द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां किये जाने के मद्देनजर उसे आशंका थी कि प्रदर्शनकारी उसकी दुकान पर भी आएंगे। असद ने शनिवार को कहा, “इसलिए मैंने अपने मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था कर ली थी और दुकान में रख दिया था… और अपना काम कर रहा था।”

वीडियो में एक कार्यकर्ता को दुकान में जबरन घुसते हुए देखा जा सकता है। उसने असद से पूछा कि क्या उसे पता नहीं है कि आज बंद का आह्वान किया गया है और दुकान बंद रखनी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि असद ने साफ तौर पर कहा कि वह दुकान नहीं बंद करेगा और स्पष्ट कर दिया कि हड़ताल के नाम पर किसी को जबरन दुकान बंद कराने का अधिकार नहीं है।

दुकानदार ने धमकी मिलने के बावजूद दुकान बंद करने से इनकार कर दिया, तो गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उसकी दुकान की मेज पर रखे कुछ सामान फेंक दिए और नतीजा भुगतने की धमकी देकर चला गया।

बाद में, असद ने पुलिस को वीडियो दिखाया, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)