यूपिया (अरुणाचल प्रदेश), 28 फरवरी केरल ने बुधवार को यहां अरुणाचल प्रदेश को 2-0 से हराकर मेजबान टीम की संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में जगह बनाने की उम्मीद तोड़ दी।
केरल की ओर से फारवर्ड मुहम्मद आशिक एस (35वें मिनट) और स्थानापन्न खिलाड़ी अर्जुन वी (52वें मिनट) ने गोल दागे।
इस जीत से 2021-22 के संतोष ट्रॉफी चैंपियन केरल के चार मैच में सात अंक हो गए हैं और उसकी नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बढ़ गई है।
चार मैच में एक अंक के साथ अरुणाचल की ग्रुप ए से नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद खत्म हो गई।
ग्रुप ए के एक अन्य मैच में सेना ने असम को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत किया।
इस जीत से सेना के चार मैच में नौ अंक हो गए हैं जबकि असम के छह अंक हैं।
असम अगले मैच में एक मार्च को गोवा से भिड़ेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)