देश की खबरें | केरल: राहुल गांधी, शशि थरूर, एनी राजा, के सुधाकरन ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये

तिरुवनंतपुरम, तीन अप्रैल कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी नेता एवं स्थानीय सांसद शशि थरूर, कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुधाकरण, माकपा नेता एवं केरल के देवस्वओम मंत्री के. राधाकृष्णन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एनी राजा और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केरल में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

केरल की 20 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और एक विशाल रोड शो कर अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढांचे को ‘नष्ट करने की कोशिश’ का आरोप लगाया।

गांधी वायनाड से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे राहुल ने वायनाड जिलाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

तीन बार के लोकसभा सदस्य थरूर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

थरूर ने नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

थरूर ने कहा, ‘‘पहले स्थान के बारे में कोई संदेह नहीं है, और मुकाबला दूसरे स्थान को लेकर है। हालांकि इसे त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है।’’

उन्होंने इस चुनाव के महत्व पर जोर देते हुएकहा कि यह चुनाव कई मायनों में भारत का भविष्य निर्धारित करने वाला है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हाल के महीनों और वर्षों में इस सरकार (केंद्र में) द्वारा कुछ संवैधानिक रूप से संदिग्ध और लोकतंत्र को खतरे में डालने वाली कार्रवाइयां करते हुए देख रहे हैं। हमें लोकतंत्र बचाना है।’’

थरूर दोपहर में विधायक एम विंसेंट, पूर्व मंत्री वी. एस. शिवकुमार और तिरुवनंतपुरम जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष पी. रवि और अन्य कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे।

अपना नामांकन दाखिल करने से पहले, थरूर ने श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर और पझावंगडी गणपति मंदिर सहित निर्वाचन क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

तिरुवनंतपुरम सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं, क्योंकि चुनाव मैदान में थरूर के अलावा भाकपा के वरिष्ठ नेता पन्नियन रवींद्रन और भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद हैं।

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक थरूर ने 2009 के लोकसभा चुनावों में तिरुवनंतपुरम सीट जीतकर चुनावी राजनीति में अपने अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने 2019 के आम चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाई थी।

राधाकृष्णन उत्तरी पलक्कड़ जिले के अलाथुर से चुनाव लड़ रहे हैं, राजा और एंटनी क्रमशः वायनाड और पथानामथिट्टा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव मैदान में हैं।

कांग्रेस नेता सुधाकरण ने एक विशाल रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल थे।

कांग्रेस के मौजूदा सांसदों राजमोहन उन्नीथन और बेनी बेहनान क्रमश: कासरगोड और चलाकुडी से फिर से चुनाव लड़ेंगे जबकि एर्नाकुलम निर्वाचन क्षेत्र में माकपा उम्मीदवार के. जे. शाइन और पोन्नानी में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार के. एस. हम्सा ने भी आज सुबह नामांकन दाखिल किया।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता एवं मौजूदा सांसद ई. टी. मोहम्मद बशीर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। बशीर इस बार मलप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।

मंत्री राधाकृष्णन जब नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे तो उनके साथ उनके कैबिनेट सहयोगी एम. बी. राजेश तथा के. कृष्णनकुट्टी और पलक्कड़ जिले के अन्य प्रमुख नेता भी थे।

संसदीय चुनाव में पहली बार उतरीं शाइन ने अपनी जीत को लेकर भरोसा जताया और कहा कि जमीनी स्तर पर काम करने का उनका वर्षों का अनुभव मतदाताओं का दिल जीतने में मदद करेगा।

आज नामांकन दाखिल करने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में माकपा नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा, एम वी जयराजन (कन्नूर), भाकपा के पूर्व विधायक वी एस सुनील कुमार (त्रिशूर), माकपा के राज्यसभा सदस्य एलामाराम करीम (कोझीकोड़), भाजपा नेता जी कृष्णाकुमार (कोल्लम) आदि शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है।

अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जायेगी और आठ अप्रैल नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।

देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे। मतगणना चार जून को की जायेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)