तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी : दक्षिणी केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में 13 वर्षीय लड़के का यौन शोषण करने के आरोप में पेंटेकोस्टल चर्च के एक पादरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह घटना बुधवार को कत्ताक्कादा पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में हुई. 59 वर्षीय पादरी पर लड़के को जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण करने का आरोप है.
लड़के की मां उसे छोड़ चुकी है. वह अस्पताल गई अपनी दादी का इंतजार कर रहा था जिस दौरान पादरी ने उसे बहकाया. वह लड़के को अपने घर ले गया, जहां उसने केक परोसने के बाद, कथित तौर पर उसे टैबलेट पर आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाईं और फिर लड़के के साथ दुर्व्यवहार किया. पादरी की पहचान रवीन्द्रनाथ के रूप में हुई. यह भी पढ़ें : Odisha Road Accident: ओडिशा में स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने टक्कर, पांच लोगों की मौत
पुलिस ने पादरी के खिलाफ पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. बाद में पादरी को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.