देश की खबरें | केरल में एक ही दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 821 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई केरल में रविवार को 13 स्वास्थ्यकर्मियों समेत कोरोना वायरस संक्रमण के 821 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,000 के आंकड़े को पार कर गई। यह राज्य में अब तक एक ही दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।

नए मामलों में से कम से कम 629 लोग संपर्क में आने के कारण संक्रमण की चपेट में आए।

यह भी पढ़े | एनसीपी प्रमुख शरद पवार का तंज, कहा- कुछ लोगों को लगता है कि राम मंदिर बनने से कोरोना वायरस चला जाएगा: 19 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे ज्यादा 222 मामले सामने आए, जहां दो तटीय इलाकों में सामुदायिक प्रसार की खबरें सामने आई हैं। एर्नाकुलम में 98 मरीज सामने आए।

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गई।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर की बात, कोरोना और बाढ़ की स्थिति का लिया अपडेट.

इस घातक वायरस से कासरगोड के उप्पल में 75 वर्षीय महिला और एर्नाकुलम में 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रविवार को संक्रमित पाए गए लोगों में से 110 लोग विदेश से और 69 अन्य राज्यों से आए थे।

उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 12,480 तक पहुंच गई और इनमें से 7,063 मरीज उपचाराधीन हैं।

पिछले 24 घंटे में 18,267 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 5.32 लाख नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 5,060 के नतीजे आना बाकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)