तिरुवनंतपुरम, 17 अप्रैल : तिरुवनंतपुरम स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 21 अप्रैल को उड़ान सेवा पांच घंटों के लिए निलंबित रहेगी. तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने बुधवार को यह जानकारी दी. टीआईएएल ने बताया कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से निकलने वाली 'पेनकुनी अराट्टू' शोभा यात्रा हवाई अड्डे की हवाई पट्टी से होकर गुजरेगी और इस दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए उड़ान सेवा को पांच घंटे निलंबित रखने का फैसला किया गया है.
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने बुधवार को यह जानकारी दी. उसने कहा कि उड़ान सेवा 21 अप्रैल को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक निलंबित रहेगी. टीआईएएल के मुताबिक, विमानों की उड़ान का अद्यतन समय संबंधित विमानन कंपनियों को उपलब्ध करा दिया गया है. यह भी पढ़ें : आज ही के दिन तमबोरा ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण करीब एक लाख लोगों ने गंवाई थी जान
हवाई अड्डा दशकों से हर वर्ष दो बार उड़ान सेवा संचालन को रोकता है और उनकी समय-सारणी में बदलाव करता है ताकि वर्ष में दो बार निकाली जानी वाली मंदिर की सदियों पुरानी पांरपरिक यात्रा को हवाई पट्टी से गुजरने में किसी प्रकार की बाधा न हो.
यात्रा में मूर्तियों को स्नान कराने के लिए शांगुमुघम समुद्र तट तक पहुंचाने के वास्ते हवाई पट्टी का इस्तेमाल सदियों पहले शुरू हुआ था और 1932 में हवाई अड्डे की स्थापना के बाद से यह परंपरा अभी भी जारी है.