17 April: आज ही के दिन तंबोरा ज्वालामुखी विस्फोट में 1 लाख लोगों की हुई थी मौत, इतिहास के पन्नों में दर्ज एक भयावह त्रासदी

इंडोनेशिया के इतिहास में 17 अप्रैल के दिन को किसी बुरे सपने की तरह याद किया जाता है. 1815 में 17 अप्रैल के दिन वहां का तमबोरा ज्वालामुखी धमाके के साथ फटा.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
17 April: आज ही के दिन तंबोरा ज्वालामुखी विस्फोट में 1 लाख लोगों की हुई थी मौत, इतिहास के पन्नों में दर्ज एक भयावह त्रासदी
एजेंसी न्यूज Bhasha|
17 April: आज ही के दिन तंबोरा ज्वालामुखी विस्फोट में 1 लाख लोगों की हुई थी मौत, इतिहास के पन्नों में दर्ज एक भयावह त्रासदी

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल : इंडोनेशिया के इतिहास में 17 अप्रैल के दिन को किसी बुरे सपने की तरह याद किया जाता है. 1815 में 17 अप्रैल के दिन वहां का तमबोरा ज्वालामुखी धमाके के साथ फटा. देश के सुमबवा द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी सैकड़ों साल से शांत पड़ा था, लेकिन पांच अप्रैल को इसमें अचानक हलचल होने लगी और 17 अप्रैल को इसमें भयंकर विस्फोट हुआ जिससे करीब एक लाख लोग मारे गए थे.

देश दुनिया के इतिहास में 17 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-

1799 : श्रीरंगपट्टनम की घेराबंदी शुरू, चार मई को टीपू सुल्तान की मौत के साथ इसका अंत हुआ.

1941 : द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूगोस्लाविया ने जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

1946 : सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा की.

1947 : श्रीलंका के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का जन्म.

1971 : मिस्र, लीबिया और सीरिया ने मिल कर यूनाइटेड अरब स्टेट बनाने के लिए संघ का गठन किया.

1975 : भारत के दूसरे राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन का निधन.

1977 : स्वतंत्र पार्टी का जनता पार्टी में विलय.

1982 : कनाडा ने संविधान अपनाया.

1982 : अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.

1983 : एसएलवी 3 राकेट ने दूसरे रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की निकट कक्षा में स्थापित किया.

1986 : नीदरलैंड और सिसली के बीच युद्ध की स्थिति को खत्म करने की घोषणा.

1993 : अंतरिक्ष यान एसटीएस-56 डिस्कवरी धरती पर वापस लौटा.

2006 : सूडान के रवैये के कारण चाड अफ्रीकी संघ शांति वार्ता से हटा.

2007 : दक्षिण कोरिया को 2014 के एशियाई खेलों की मेजबानी मिली.

2008 : भारत और ब्राजील के बीच चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

2014 : प्रसिद्ध कोलंबियाई उपन्यासकार गैब्रिएल गार्सिया मार्केज का निधन.

2021 : फिल्म कलाकार, हास्य अभिनेता, पार्श्वगायक और सामाजिक कार्यकर्ता विवेक का निधन.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot