देश की खबरें | अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिये केरल के मुख्यमंत्री ने पुलिस को चेताया

तिरूवनंतपुरम, 10 फरवरी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को राज्य के पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अभद्र के कथित इस्तेमाल के प्रति आगाह किया और कहा कि अगर बल को ठीक से प्रशिक्षित नहीं किया गया तो इसका समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से त्रिशूर में उप-निरीक्षकों के नए बैच की पासिंग आउट परेड का उद्घाटन करते हुए कहा कि अधिकारियों को आधुनिक समय के अनुसार बदलावों को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार पुलिस बल की छवि को धूमिल करता है और प्रत्येक अधिकारी को इसकी व्यक्तिगत रूप से पहचान कर इसे ठीक करना चाहिये ।

विजयन ने जोर देकर कहा कि बल का चरित्र भूमि की सांस्कृतिक प्रगति के अनुरूप होना चाहिए और इसके साथ ही उन्होंने कर्मियों से अधिक पेशेवर होने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पुलिसकर्मियों को ठीक से प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है, तो यह समाज के लिए हानिकारक होगा। अतीत में, ​पुलिस बल का इस्तेमाल लोगों को दबाने के लिए किया जाता था। हालांकि समय बदल गया है, और इसके अनुरूप बल में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हुआ है।’’

हालांकि, उन्होंने हाल ही में आई बाढ़ के समय और कोविड प्रबंधन अभियान में पुलिस बल के प्रयासों की सराहना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)