केरल के मुख्यमंत्री ने निपाह वायरस से लड़ते हुए जान गंवाने वाली नर्स को याद किया
जमात

तिरुवनंतपुरम, 21 मई केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 2018 में जानलेवा निपाह वायरस के प्रकोप के दौरान नि: स्वार्थ सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा की और ड्यूटी पर रहते हुए जान गंवाने वाली नर्स को याद किया।

लिनी पुथुसेरी नामक नर्स की 2018 में कोझिकोड जिले के पेराम्बरा अस्पताल में निपाह के रोगी की देखभाल के दौरान वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

निपाह से राज्य में 17 लोगों की मौत हुई थी।

विजयन ने ट्वीट किया, ''हम आज सिस्टर लिनी को याद कर रहे हैं। वह बहादुर नर्स, जिन्होंने 2018 में निपाह प्रकोप के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए अपनी जान गंवा दी थी। उनके जैसे लोगों की निस्वार्थ सेवा मानवता के लिये एक सुरक्षा कवच की तरह है। कहीं हम उन्हें भूल न जाएं।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ऐसे समय में लिनी को याद कर रहा है जब दुनिया एक और घातक वायरस, कोविड -19 से लड़ रही है। उनके जैसे हजारों स्वास्थ्य कर्मी इस संघर्ष में केरल की ताकत हैं।

विजयन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''नर्सों द्वारा मरीजों को दी जाने वाली देखभाल और उनके द्वारा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए की गई सतर्कता हमारे देश को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। केरल की नर्स दुनिया भर में कोविड-19 के खिलाफ जंग में सबसे आगे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)