राजकोट, 19 फरवरी दूसरे ही प्रथम श्रेणी मुकाबले में वत्सल गोविंद के शतक के बाद बासिल थंपी और जलज सक्सेना की धारदार गेंदबाजी से केरल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के तीसरे ही दिन मेघालय को पारी और 166 रन से हरा दिया।
सलामी बल्लेबाजों पोनान राहुल (147) और रोहन कुन्नुमल (107) के बाद गोविंद (नाबाद 106) रन ने भी शतक जड़ा जिससे केरल ने पहली पारी नौ विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित की।
केरल की टीम आज आठ विकेट पर 454 रन से आगे खेलने उतरी थी जबकि गोविंद ने 76 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
केरल ने एस श्रीसंत (19) के आउट होने पर पारी घोषित की। गोविंद ने उनके साथ 49 रन की साझेदारी की। गोविंद ने 193 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया।
मेघालय ने पहली पारी में 148 रन बनाए थे जिससे केरल ने 357 रन की बढ़त हासिल की।
मेघालय की टीम इसके बाद थंपी (43 रन पर चार विकेट), सक्सेना (28 रन पर तीन विकेट) और ईडन टॉम (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 191 रन पर ढेर हो गई और उसे पार के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
मेघालय की ओर से चिराग खुराना (75) और दीपू संगमा (नाबाद 55) ने अर्धशतक जड़े लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।
ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने गुजरात के खिलाफ पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में चार विकेट पर 202 रन बनाकर 145 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
दिन का खेल खत्म होने पर शुभम शर्मा 70 जबकि यश दुबे 14 रन बनाकर खेल रहे थे। रजत पाटीदार ने भी 53 रन बनाए।
इससे पहले गुजरात ने छह विकेट पर 244 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 331 रन बनाकर 57 रन की बढ़त हासिल की। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे।
मध्य प्रदेश की ओर से ईश्वर पांडे ने 72 रन देकर पांच जबकि गौरव यादव ने 89 रन देकर चार विकेट चटकाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)