भुवनेश्वर, 17 फरवरी केरल और पंजाब ने शुक्रवार को यहां संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर ग्रुप ए से सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद जीवंत रखीं।
कर्नाटक और महाराष्ट्र ने छह गोल के रोमांचक मुकाबले में ड्रा खेला।
केरल ने ओड़िशा पर 1-0 की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखीं।
केरल के लिये विजयी गोल निजो गिलबर्ट ने 16वें मिनट में पेनल्टी पर किया।
इस हार से ओडिशा की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा।
पंजाब ने गोवा को 3-1 से शिकस्त दी जिससे वह ग्रुप ए में 10 अंक लेकर शीर्ष पर रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)