ताशकंद, 16 अप्रैल मुंबई की तैराक केनिशा गुप्ता ने शुक्रवार को यहां उज्बेकिस्तान ओपन चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) विकास समूह में शामिल केनिशा ने 26.61 सेकेंड के समय के साथ टूर्नामेंट का अपना तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।
वह इस सप्ताह 100 मीटर और 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में शीर्ष पर रही थी।
फिना से मान्यता प्राप्त यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर है। पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी भारतीय तैराकों के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है।
साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज ने पहले ही अपनी संबंधित स्पर्धाओं में ओलंपिक ‘बी’ क्वालीफिकेशन मानक हासिल कर लिया है। यहां उनकी कोशिश ‘ए’ मानक हासिल करने की थी।
दोनों तैराकों ने हालांकि अपने समय में सुधार किया लेकिन ‘ए’ मानक नहीं हासिल कर सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)