केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने के प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का स्वागत किया
जमात

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर को छुटकारा मिले।

ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि दिल्ली में संक्रमण को रोकने में हम कामयाब होंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा है कि देश में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है ।

केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना जरूरी था।

उन्होंने कहा , ‘‘अगर हम लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे तो मुझे पूरा भरोसा है कि हम कोरोना वायरस से छुटकारा पा लेंगे । ’’

केजरीवाल ने कहा कि वह हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार को शहर में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित कुछ क्षेत्रों में जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)