नयी दिल्ली, 16 मार्च : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को पंजाब रवाना हो गए. शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नयी उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं.’’ यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने 12-14 आयु वर्ग के किशोरों से कोविड-19 रोधी टीके लगाने का आह्वान किया
मान के शपथ ग्रहण समारोह में तीन लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया था और कहा था कि राज्य के तीन करोड़ लोग भी उनके साथ शपथ लेंगे.