Sanjay Singh on CM Kejriwal: तिहाड़ जेल में केजरीवाल के साथ ‘आतंकवादी’ की तरह किया जा रहा है बर्ताव

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एक कुख्यात अपराधी तिहाड़ जेल की बैरक में अपनी पत्नी एवं वकील से मिलता है जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ‘आतंकवादी’ की तरह बर्ताव किया जा रहा है.

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एक कुख्यात अपराधी तिहाड़ जेल की बैरक में अपनी पत्नी एवं वकील से मिलता है जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ‘आतंकवादी’ की तरह बर्ताव किया जा रहा है. सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि आप के संयोजक केजरीवाल की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के दौरान उनके बीच कांच की दीवार थी. उनके आरोप पर जेल प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. सिंह धनशोधन के एक मामले में छह माह जेल में रहने के बाद हाल में जेल से बाहर आये हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा बर्ताव किया जा रहा है. उन्हें कांच की दीवार के आरपार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने दिया गया.’’ आप नेता ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘तिहाड़ की जेल नंबर दो में एक कुख्यात अपराधी बैरक के अंदर अपनी पत्नी एवं वकील से मिलता है. अन्य कैदियों की भी मुलाकात जेल के कार्यालय में होती है.’’ सिंह ने कहा कि ‘दुर्भावना एवं प्रतिशोध’ के चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की चेष्टा कर रही है लेकिन जेल में उनके साथ किये जा रहे बर्ताव के फलस्वरूप वह और मजबूत होकर उभरेंगे. यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा कांग्रेस का मजबूत गढ़,इसको तोड़ने के लिए बीजेपी और अमित शाह गैरवाजिब काम कर रहें है -दिग्विजय सिंह :Video

मान ने सोमवार को जेल में केजरीवाल से भेंट की और आरोप लगाया कि आप प्रमुख के साथ ‘आतंकवादी’ जैसा बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि आप संयोजक को वे सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं जो किसी दुर्दांत अपराधी को भी तिहाड़ जेल में दी जाती हैं. इस पर महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा कि कैदियों के साथ बर्ताव में कोई फर्क नहीं किया जाता है तथा यह सुनिश्चित किया जाता है कि उन्हें समान मूल अधिकार मिले.

Share Now

\