नयी दिल्ली, 24 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 ‘इलेक्ट्रिक’ बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी को अगले साल तक ऐसी और 2,000 बसें मिलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की योजना अगले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर1,862 करोड़ रुपये खर्च करने की है।
केजरीवाल ने ई-बस परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपया मुहैया करने के लिए केंद्र का शुक्रिया अदा किया।
करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन नये इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग डिपो का भी उदघाटन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने के साथ परिवहन क्षेत्र में एक नये युग की शुरूआत हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘150 इलेक्ट्रिक बसें आज सड़कों पर उतारी गईं और डीटीसी के बेडे में अगले महीने और 150 बसें शामिल की जाएंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगले एक साल में दिल्ली की सड़कों पर 2,000 इलेक्ट्रिक बसें परिचालित करना हमारा लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने इंद्रप्रस्थ डिपो से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनमें से एक पर सवार होकर राजघाट बस डिपो पहुंचे। उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और मुख्य सचिव नरेश कुमार भी थे।
डीटीसी के बेड़े में शामिल की गई ये 150 बसें सीसीटीवी कैमरे, ‘पैनिक बटन’ और जीपीएस सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
उल्लेखनीय है कि करीब 11 साल पहले डीटीसी ने इतनी अधिक संख्या में बसों की खरीद की थी।
अधिकारियों ने बताया कि इन बसों को शामिल करने के साथ डीटीसी का लंबा इंतजार खत्म हो गया।
उन्होंने बताया कि ढाई से तीन घंटे तक पूरी तरह से बैटरी चार्ज करने के बाद ये बसें औसतन 140-180 किमी की दूरी तय कर सकती हैं।
एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘इन बसों की सबसे बड़ी विशेषता इनका प्रदूषण मुक्त होना है। ’’
मुख्यमंत्री ने उन दिनों को भी याद किया, जब वह भारत में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय बसों में यात्रा करते थे।
उन्होंने कहा "आंदोलन के दिनों में, मैं बसों में यात्रा करता था। लेकिन उन्हें एसी (एयर कंडीशन) अच्छा काम नहीं करता था। आज मैंने इलेक्ट्रिक बस में यात्रा की। लोगों से भरे होने के बावजूद यह काफी अच्छा काम रहा था।"
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार से 26 मई तक यात्री इन बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।
हिंदी में एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा "प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है। आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलनी शुरू हो गई हैं। मैंने भी बस में बैठकर सफर किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफर जरूर करें।"
केजरीवाल ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का भी स्वागत किया और कहा ‘‘ जैसे हमने अनिल बैजल (पूर्व उपराज्यपाल) के साथ काम किया, उसी तरह हम दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।’’
इन बसों को शामिल करने के साथ दिल्ली में बसों की संख्या बढ़ कर 7,205 हो गई हैं, जिनमें डीटीसी की 3,912 बसें और 3,293 क्लस्टर बसें शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)