Close
Search

देश की खबरें | केजरीवाल ने गृह पृथक-वास में रह रहे कोविड मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन सांद्रक बैंक' की घोषणा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों अथवा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे ऐसे मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन सांद्रक बैंक' शुरू करने की घोषणा की जिन्हें इस जीवन रक्षक गैस की सहायता की आवश्यकता है।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
देश की खबरें | केजरीवाल ने गृह पृथक-वास में रह रहे कोविड मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन सांद्रक बैंक' की घोषणा की

नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों अथवा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे ऐसे मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन सांद्रक बैंक' शुरू करने की घोषणा की जिन्हें इस जीवन रक्षक गैस की सहायता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोज आने वाले मामलों में कमी आयी है लेकिन दिल्ली सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतेगी और कोरोना वायरस महामारी से लड़ती रहेगी।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण %A8%E0%A5%87+%E0%A4%97%E0%A5%83%E0%A4%B9+%E0%A4%AA%E0%A5%83%E0%A4%A5%E0%A4%95-%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B8+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%B0%E0%A4%B9+%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A1+%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%27%E0%A4%91%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A4%A8+%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95+%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%95%27+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%98%E0%A5%8B%E0%A4%B7%E0%A4%A3%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A5%80 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fkejriwal-announces-oxygen-concentrate-bank-for-kovid-patients-living-in-home-isolated-habitat-r-881667.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">

एजेंसी न्यूज Bhasha|
देश की खबरें | केजरीवाल ने गृह पृथक-वास में रह रहे कोविड मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन सांद्रक बैंक' की घोषणा की

नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों अथवा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे ऐसे मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन सांद्रक बैंक' शुरू करने की घोषणा की जिन्हें इस जीवन रक्षक गैस की सहायता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोज आने वाले मामलों में कमी आयी है लेकिन दिल्ली सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतेगी और कोरोना वायरस महामारी से लड़ती रहेगी।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के करीब 6500 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर गिरकर 11 फीसदी रह गई।

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि सरकार ने घर में पृथक-वास में रह रहे और ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन सांद्रक बैंक शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के 11 जिलों में प्रत्येक को 200 ऑक्सीजन सांद्रक दिए जाएंगे और डॉक्टरों की सलाह पर घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों को दो घंटे के भीतर ये उनके घर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले लोगों को भी डॉक्टरों की सलाह पर ऑक्सीजन सांद्रक उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन सांद्रक की आवश्यकता वाले मरीज 1031 पर कॉल कर सकते हैं और डॉक्टर की सलाह पर ये निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के गृह पृथक-वास नियमों के अंतर्गत पंजीकरण नहीं कराने वाले कोविड मरीज भी 1031 पर कॉल करके ऑक्सीजन सांद्रक सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर की सलाह पर दिल्ली में गृह पृथक-वास में रहने वाले और अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीज भी पहले ऑक्सीजन सांद्रक बैंक सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

दिल्ली सरकार के शनिवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शहर में 66,295 उपचाराधीन मरीजों में से 42,482 मरीज घर में ही पृथक-वास में हैं।

केजरीवाल ने कहा, '' अगर गृह पृथक-वास में रह रहे मरीज को ऑक्सीजन सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे के भीतर ऑक्सीजन सांद्रक पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। उपकरण को कैसे संचालित करना है? टीम के साथ मौजूद तकनीशियन इस बारे में परिवार के सदस्यों को जानकारी देगा।''

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के डॉक्टर उन मरीजों के संपर्क में रहेंगे जिन्हें ऑक्सीजन सांद्रक दिए जाएंगे। साथ ही जब मरीज को इस उपकरण की जरूरत नहीं रह जाएगी, तब इसे सेनेटाइज करके दूसरे जरूरतमंद मरीज को उपलब्ध कराया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि 'ओला फाउंडेशन' और 'गिव इंडिया' संगठन मरीज के घर तक ऑक्सीजन सांद्रक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने इस कार्य के लिए दोनों संगठनों का आभार भी जताया।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले और संक्रमण दर कम होंगे तथा इस संक्रमण का प्रसार रुक जाएगा।

उन्होंने दिल्ली में पिछले 15 दिनों में आईसीयू के 1,000 बिस्तर तैयार करने के लिए डॉक्टरों तथा इंजीनियरों की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

ला" class="rhs_story_title_alink">

खुद इस्राएल के अंदर भी मीडिया की आजादी पर हमला

  • काशी, मथुरा, संभल और अजमेर की दरगाह, कहां रुकेगा ये सिलसिला?

  • इस देश ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगाया बैन

  • पहली बार PM मोदी के सुरक्षा घेरे में दिखी महिला कमांडो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर

  • शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi
    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot