भोपाल, चार मार्च: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 14 मार्च को भोपाल में अयोजित एक रैली में मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. आप के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीट पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी.
पाठक ने कहा, "अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान 14 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में आप की यह चुनावी रैली होगी। मध्य प्रदेश के लोग बदलाव के लिए मतदान करना चाहते हैं. संदीप पाठक ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में मध्य प्रदेश में हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का हवाला दिया और कहा कि आप मध्य प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी. यह भी पढ़े: MP Assembly Election 2023: 'AAP' का ऐलान, मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता आज खुद को ठगा महसूस कर रही है और तीसरा विकल्प तलाश रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों का बाजार लगा है जहां कांग्रेस बिक रही है और भाजपा ख़रीद रही है, लेकिन इन दोनों ही दलों को जनता से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, "लोगों ने भाजपा और कांग्रेस को पर्याप्त समय दिया, लेकिन दोनों ने उनका कोई भला नहीं किया है. इसलिए, लोग अब मध्य प्रदेश में आप की ओर देख रहे हैं.
आप नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दों पर काम किया जाएगा. पाठक ने कहा कि आप तेजी से देश में एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत के रूप में उभरी है और केवल 10 वर्षों में दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाकर तथा गुजरात में प्रभावशाली प्रदर्शन करके एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.
आप के दो नेताओं (मनीष सिसोदिया और सत्येद्र जैन) के जेल में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक गंदी राजनीति के कारण है और इसके तहत साफ-सुथरे और अच्छे लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख केजरीवाल के मध्य प्रदेश दौरे के बाद शीघ्र ही प्रदेश में पार्टी संगठन की घोषणा कर दी जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)