श्रीनगर, 19 अगस्त जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के चित्रगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गोपनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
यह भी पढ़े | MSRTC Bus Service: महाराष्ट्र में अंतर जिला बस सेवा कल से फिर होगी शुरू, सरकार की तरफ से मिली इजाजत.
अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की पहचान और संगठन का पता अभी नहीं चल पाया है और अभियान जारी है।
इस बीच उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई।
अधिकारी ने कहा, “हंदवाड़ा के गानीपोरा क्रालगुंड क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई है।”
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि आगे और जानकारी मिलना बाकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)