मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य परिवहन निगम को अंतर जिला बस सेवा को फिर शुरू करने की अनुमति दे दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मार्च में कोविड-19 के महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की अंतर जिला बस सेवा को निलंबित कर दिया गया था. कल से राज्य परिवहन निगम को अंतर जिला बस सेवा कल से शुरू की जा रही है. राज्य ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल परब की तरफ से भी जानकरी दी गई है.
वहीं एमएसआरटीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने कहा, 'राज्य सरकार ने अंतर जिला बस परिचालन की अनुमित दे दी है और हम कल से सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं.राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार, यात्रियों को एमएसआरटीसी बसों में अंतर-जिला यात्रा के लिए ई-पास, अनुमति या किसी अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि बस में यात्रा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी. यह भी पढ़े | दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बारिश से बुरा हाल, सड़कों पर पानी भरने से डूबी कई कारें, देखें- VIDEO.
Maharashtra Government to resume inter-district state transport bus service from tomorrow. No private vehicle to move from one district to another without a pass: State Transport Minister Anil Parab (file pic) pic.twitter.com/dTuSW7QR3D
— ANI (@ANI) August 19, 2020
बता दें कि 18,000 से अधिक बसों और लगभग एक लाख कर्मचारियों के साथ एमएसआरटीसी देश के सबसे बड़े राज्य सड़क परिवहन निगमों में से एक है.कोविड-19 के फैलने से पहले, रोजाना 65 लाख से अधिक यात्री एमएसआरटीसी की बसों में प्रतिदिन यात्रा करते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)