देश की खबरें | कश्मीर: कुपवाड़ा में नदी में गिरने से सेना के जवान की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, सात अगस्त जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास फिसलकर गहरी नदी में गिरने से सेना के 27 वर्षीय एक जवान की मौत हो गई।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Air India Express Plane Crash at Calicut Airport in Kozhikode: केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में टूटा, अब तक 15 लोगों की मौत, 123 लोग घायल.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले का निवासी राइफलमैन आमिर हुसैन वानी नियंत्रण रेखा के पास गश्त लगा रहे एक दल में शामिल थे । बृहस्पतिवार को उनके साथ ख्ह हादसा हो गया ।

अधिकारी ने कहा, “जवान को उनके दल ने बचाया, प्राथमिक उपचार दिया और नजदीकी सेना चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया। हालांकि जवान की मौत हो गई।”

यह भी पढ़े | केरल के कोझिकोड विमान हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुःख: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सेना ने शुक्रवार को राइफलमैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बादामीबाग छावनी में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू और सभी अधिकारियों की ओर से दिवंगत सैनिक को श्रद्धांजलि दी गई।

राइफलमैन वानी 2012 में सेना में शामिल हुए थे।

उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं।

अधिकारी ने कहा कि वानी के पार्थिव शरीर को उनके गांव ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)