खेल की खबरें | जम्मू कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक जीत के करीब, रेलवे ने पहली पारी में हासिल की बढ़त

चेन्नई, 26 फरवरी कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 508 रन का लक्ष्य देने के बाद शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 190 रन पर चार विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

कर्नाटक को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए छह विकेट की जरूरत है जबकि जम्मू कश्मीर को और 318 रन बनाने होंगे। स्टंप्स के समय कप्तान इयान देव सिंह चौहान 65 और अब्दुल समद 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

कर्नाटक के लिए पहली पारी में छह विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी पारी में भी कमरान इकबाल का विकेट लेकर जम्मू कश्मीर को पहला झटका दिया।

श्रेयस गोपाल ने इसके बाद दो और विकेट झटक कर जम्मू कश्मीर का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन कर दिया। इसके बाद फजल राशिद (65) और इयान सिंह चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।

राशिद के पवेलियन लौटने के बाद इयान सिंह और समद ने 63 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।

इससे पहले कर्नाटक ने दो विकेट पर 128 रन से आगे खेलते हुए 29 ओवर के खेल में और 170 रन जोड़ कर तीन विकेट पर 298 रन पर पारी घोषित कर दी।

पहली पारी में 175 रन बनाने वाले करुण नायर दूसरी पारी में 71 रन पर नाबाद रहे जबकि कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने 72 गेंद में नाबाद 72 रन का योगदान दिया।

ग्रुप के एक अन्य मैच में रेलवे ने पुडुचेरी के 342 रन के जवाब में पहली पारी में नौ विकेट पर 525 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

रेलवे के अरिंदम घोष (100) ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली जबकि मोहम्मद सैफ 99 रन पर आउट होकर शतक से चूक गये। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 276 गेंद में 146 रन की साझेदारी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)