Ranji Trophy 2023: रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने उत्तराखंड पर कसा शिकंजा
हरफनमौला श्रेयस गोपाल की नाबाद 103 रन की पारी के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 474 रन बनाकर पहली पारी में बड़ी बढ़त कायम कर ली.
Ranji Trophy 2023: बेंगलुरु, एक फरवरी हरफनमौला श्रेयस गोपाल की नाबाद 103 रन की पारी के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 474 रन बनाकर पहली पारी में बड़ी बढ़त कायम कर ली. उत्तराखंड की पहली पारी महज 116 रन पर सिमट गयी थी जिससे कर्नाटक के पास अब 358 रन की बड़ी बढ़त है और उसके पांच विकेट बचे हुए है. यह भी पढ़ें: बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कहा, ट्रेनिंग में बहुत ऊंचे मानक निर्धारित करती हैं दीप्ति
कर्नाटक की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 123 रन से की। कप्तान मयंक अग्रवाल (83)और रविकुमार समर्थ (82) शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन दोनों ने पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी.इन दोनों के पवेलियन जाने के बाद निकिन जोस (62) और देवदत्त पडिक्कल (69) ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 रन तक पहुंचाया. श्रेयस गोपाल और मनीष पांडे (39) ने इसके बाद टीम के लिए पारी की तीसरी शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 108 रन जोड़े.
श्रेयस गोपाल ने इस दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पांचवां शतक जड़ा और 3000 रन के आंकड़े को पार किया। उन्होंने 153 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान मयंक मिश्रा ने 31 रन देकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा उत्तराखंड का कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखा। अभय नेगी ने 82 रन देकर दो विकेट चटकाये. स्टंप्स के समय श्रेयस गोपाल के साथ विकेटकीपर बी आर शरत क्रीज पर मौजूद थे। शरत 23 रन पर खेल रहे है। दोनों ने छठे विकेट के लिए अब तक 59 रन की अटूट साझेदारी कर ली है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)