चेन्नई, 20 फरवरी कर्नाटक और रेलवे के बीच रविवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच ड्रा रहा जबकि जम्मू कश्मीर ने पुडुचेरी को आठ विकेट से हराकर जीत से शुरूआत की।
कर्नाटक ने एक विकेट पर 63 रन से खेलना शुरू किया। लेकिन फिर उसका स्कोर दो विकेट पर 179 रन से नौ विकेट पर 223 रन हो गया जिसके बाद कप्तान मनीष पांडे ने पारी घोषित की। इससे प्रतिद्वंद्वी टीम को जीत के लिये 41 ओवर में 278 रन का लक्ष्य मिला। रेलवे ने चार विकेट पर 69 रन बना लिये थे।
मयंक अग्रवाल ने 39 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया और भारत के टेस्ट बल्लेबाज का ध्यान ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताने पर लगा था। पहली पारी में वह क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाये थे जिससे दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने काफी सतर्कता से बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा किया। अक्षत पांडे ने अच्छा कैच लेकर अग्रवाल की 56 रन की पारी का अंत किया।
आर समर्थ ने तेजी से खेलते हुए 83 रन (170 गेंद, आठ चौके) की पारी खेली और साथ ही के सिद्धार्थ के साथ तीसरे विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था।
सिद्धार्थ 179 रन के स्कोर पर आउट हुए जिसके बाद समर्थ 192 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंचे। कर्नाटक ने लगातार विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर नौ विकेट पर 223 रन हो गया जिसके बाद पांडे ने पारी घोषित कर दी।
रेलवे के लिये अमित मिश्रा ने 58 रन देकर चार जबकि कप्तान कर्ण शर्मा ने तीन विकेट झटके।
रेलवे की दूसरी पारी में शुरूआत काफी खराब रही जिसने 14 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। पदार्पण कर रहे विजयकुमार व्यशक ने 16 रन देकर दो विकेट झटके।
विवेक सिंह (18 रन) और मोहम्मद सैफ (नाबाद 27) ने सुनिश्चित किया कि दिन का खेल खत्म होने तक और विकेट नहीं गिरें।
कर्नाटक को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि रेलवे को एक अंक मिला।
ग्रुप के एक अन्य मैच में अनुभवी स्पिनर परवेज रसूल पुडुचेरी के अंतिम बल्लेबाज को आउट कर जम्मू कश्मीर की जीत के स्टार रहे जिन्होंने छह विकेट हासिल किये।
पुडुचेरी ने नौ विकेट पर 113 रन के स्कोर में 11 रन ही जोड़े थे कि सागर त्रिवेदी (37) रसूल का दूसरी पारी में छठा शिकार बने।
जम्मू कश्मीर को सत्र की शुरूआत जीत से करने के लिये 42 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि उसने सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल और जतिन वाधवान के विकेट जल्दी गंवा दिये थे लेकिन शुभम पुंडीर (नाबाद 21) और इयान देव सिंह (नाबाद 06) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)