खेल की खबरें | कर्नाटक विशाल बढत की ओर अग्रसर

पोरवोरिम, 29 दिसंबर गोवा के तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों के बावजूद कर्नाटक रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को पहली पारी में विशाल बढत लेने के करीब पहुंच गया ।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर गोवा ने आठ विकेट पर 321 रन बना लिये थे । कप्तान दर्शन मिशाल 134 गेंद में 66 रन बनाकर खेल रहे थे । इससे पहले कर्नाटक ने पहली पारी सात विकेट पर 603 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की ।

कल के स्कोर एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलते हुए गोवा के लिये सुयश प्रभुदेसाई ने 165 गेंद में 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाये जबकि सुमिरन अमोनकर ने 30 रन की पारी खेली ।

प्रभुदेसाई ने स्नेहल कौठांकर (21) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई ।

प्रभुदेसाई और केडी एकनाथ (पांच) के आउट होने के बाद सिद्धेश लाड (63) और कप्तान दर्शन मिशाल ने छठे विकेट के लिये 65 रन जोड़े ।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मिशाल के साथ लक्ष्य गर्ग (नाबाद 20) खेल रहे थे ।

थुम्बा में एक अन्य मैच में केरल के खिलाफ छत्तीसगढ ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की कोशिश की । कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया ने 228 गेंद में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 152 रन बना लिये हैं । दूसरे बल्लेबाजों से उन्हें मदद नहीं मिल सकी ।

केरल ने छत्तीसगढ को 287 रन पर आउट करके 125 रन की बढत बना ली। इससे पहले छत्तीसगढ के 149 रन के जवाब में केरल ने 311 रन बनाये थे ।

जमशेदपुर में सेना के 367 रन के जवाब में झारखंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 551 रन पर घोषित की । सौरभ तिवारी ने 165 और कुमार सूरज ने 83 रन बनाये । सेना ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 22 रन बना लिये थे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)