कर्नाटक: सीमा मुद्दे पर सीएम उद्धव ठाकरे के बयान को येदुरप्पा सरकार में मंत्री सुरेश कुमार ने किया खारिज, कोविड-19 की रोकथाम पर ध्यान देने की दी सलाह
कर्नाटक के मंत्री एस सुरेश कुमार ने सीमा मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की टिप्पणी को रविवार को राजनीतिक रूप से हावी होने की कोशिश करार दिया। उन्होंने इसके साथ ही ठाकरे को कोविड-19 की रोकथाम करने और विकास कार्यों पर ध्यान देने की सलाह दी।
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मंत्री एस सुरेश कुमार (S Suresh Kumar) ने सीमा मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की टिप्पणी को रविवार को राजनीतिक रूप से हावी होने की कोशिश करार दिया. उन्होंने इसके साथ ही ठाकरे को कोविड-19 (COVID-19) की रोकथाम करने और विकास कार्यों पर ध्यान देने की सलाह दी. कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा मुद्दे का हल हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को कोविड की रोकथाम और विकास कार्यों तथा अन्य चीजों पर ध्यान देना चाहिए. जिन चीजों का समाधान हो चुका है उन मुद्दों को फिर से उन्हें उठाने की जरूरत नहीं है. मंत्री ने कहा, ‘‘लोग अब सुधार और विकास चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि सीमा मुद्दा सिर्फ राजनीतिक रूप से हावी होने की कोशिश है. इससे पहले, आज दिन में ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार कर्नाटक के उन इलाकों को राज्य में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ,जहां मराठी भाषी लोग ज्यादा संख्या में हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि इस उद्देश्य के लिए बलिदान देने वालों को यह ‘‘सच्ची श्रद्धांजलि’’ होगी. यह भी पढ़े: बेलगाम सीमा विवाद पर बोले संजय राउत, पाकिस्तानी-बांग्लादेशी भारत में कर सकते हैं प्रवेश, लेकिन महाराष्ट्र का कोई व्यक्ति कर्नाटक नहीं जा सकता
महाराष्ट्र राज्य यी आधार पर कर्नाटक के बेलगाम तथा अन्य इलाकों पर दावा जताता है, जो पूर्ववर्ती बॉम्बे प्रेसिडेंसी का हिस्सा थे लेकिन अब कर्नाटक राज्य में आते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)