Renukaswamy Murder Case: कर्नाटक में थाने में अभिनेता दर्शन के साथ ‘शाही सलूक’ की खबरों को गृह मंत्री परमेश्वर ने किया खारिज

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीपा और उनके साथियों से यहां एक थाने में ‘शाही बर्ताव’ किया जा रहा है जहां उन्हें एक हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद रखा गया है.

Darshan Thugudeepa (img: instagram)

बेंगलुरु, 14 जून : कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीपा और उनके साथियों से यहां एक थाने में ‘शाही बर्ताव’ किया जा रहा है जहां उन्हें एक हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद रखा गया है. परमेश्वर ने कहा कि दर्शन के साथ अन्य आरोपियों सरीखा ही व्यवहार हो रहा है. उन्होंने कहा कि ना तो उन्हें बिरयानी दी गई और ना ही उन्हें विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रहीं.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पुलिस को जनता के हित में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दूंगा, लेकिन हमें उन्हें स्वतंत्र रूप से जांच करने देनी चाहिए. आरोपियों को बिरयानी देना और उनके साथ शाही सलूक करना पुलिस के लिए संभव नहीं है. ऐसा नहीं किया गया है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : Kolkata Acropolis Mall Fire Video: कोलकाता के एक्रोपोलिस शॉपिंग मॉल में लगी आग, घटना का वीडियो आया सामने

मंत्री ने कहा, ‘‘आपसे (मीडिया से) ऐसी शिकायतें सुनने पर मैंने पूछताछ की. उन्होंने (पुलिस) कहा, ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जा रही है और ऐसा नहीं किया जाएगा. अन्य आरोपियों के साथ जैसा व्यवहार किया जाता है, उनके (दर्शन के) साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है. कोई दया नहीं दिखाई जा रही....उन्हें (पुलिस को) खुली छूट दी जानी चाहिए. मैंने (बेंगलुरु पुलिस) आयुक्त से भी बात की है.’’

Share Now

\