Karnataka Shocker: नाबालिग भाई-बहन के अपहरण के आरोप में दंपति यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
कर्नाटक के बेंगलुरु से दो नाबालिग भाई-बहनों का अपहरण करने के आरोप में बिहार के एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह साल की एक लड़की और उसके आठ माह के भाई को बचा लिया गया और बाद में उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया.
बेंगलुरु, 13 दिसंबर : कर्नाटक के बेंगलुरु से दो नाबालिग भाई-बहनों का अपहरण करने के आरोप में बिहार के एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह साल की एक लड़की और उसके आठ माह के भाई को बचा लिया गया और बाद में उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया.
पुलिस ने बताया कि प्रमिला देवी और उसके पति बलराम को यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर दो बच्चों के साथ संदिग्ध हालत में पाये जाने के बाद पकड़ा गया. बेंगलुरु के उपनगर कोडिगेहल्लि से मंगलवार को बच्चों का अपहरण करने के बाद, दंपति उन्हें बिहार में लेकर भागने की साजिश कर रहा था. यह भी पढ़ें : WB Water Tank Collapsed: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान दंपति ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उनका कोई बच्चा नहीं हुआ और इसलिए उन्होंने इन बच्चों का अपहरण कर उन्हें बिहार में अपने मूल स्थान पर ले जाने की साजिश की. हालांकि, अभी जांच की जा रही है.’’