बेंगलुरु, 30 जनवरी कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को मीडिया में आई उन खबरों को गलत और अटकलबाजी करार देते हुए खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को राज्य से राज्यसभा सीट की पेशकश की जा सकती है।
शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।
मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें आई हैं कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकतीं और उन्हें कर्नाटक से राज्यसभा सीट दी जा सकती है।
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने ऐसी खबरों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ऐसी सभी सूचनाएं झूठी हैं, ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। आप (मीडिया) ऐसी अटकलें लिख रहे हैं, ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।’’
सोनिया गांधी ने 1999 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के बेल्लारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता दिवंगत सुषमा स्वराज को हराकर जीत हासिल की थी।
शिवकुमार ने मांड्या जिले के केरागोडु गांव में 108 फुट ऊंचे ध्वजदंड से फहराए गए हनुमान ध्वज को हटाने को लेकर विवाद के लिए भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अशांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करने के लिए ऐसी चीजें की जा रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दोष ग्रामीणों का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिवकुमार ने कहा, ‘‘पुराने मैसूरु क्षेत्र (दक्षिण कर्नाटक) में सभी जातियों और धर्मों के लोग शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं। अब वे एक नया प्रयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें करने दें।’’
उन्होंने कहा कि केरागोडु में पंचायत ने संबंधित स्थानीय संगठन से एक वचन लिया था कि वे राष्ट्रीय और कन्नड़ ध्वज के अलावा कुछ भी नहीं फहराएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय ध्वज और संविधान की रक्षा और सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मांड्या में अधिकारियों ने रविवार को ‘‘हनुमान ध्वज’’ के स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया।
भाजपा के हर घर में हनुमान झंडा बांटने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया था, इसका क्या हुआ। अब उन्होंने तिरंगा क्यों छोड़ दिया है? वे केंद्र में सरकार में हैं, उन्हें तिरंगे की जगह हनुमान ध्वज वाला कानून लाने दीजिए।’’
हनुमान ध्वज को हटाने के खिलाफ मांड्या के जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए जद (एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी पर कटाक्ष करते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उन्होंने (कुमारस्वामी) अपनी पार्टी का भाजपा में लगभग विलय कर दिया है। उन्हें ऐसा करने दीजिए। वे कुछ भी करें, ये उनकी पार्टी का मामला है। वह किसी भी रंग का कोई भी ‘शॉल’ पहन सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का मांड्या में कोई आधार नहीं है इसलिए वे वहां जद (एस) की ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं। देखते हैं कि कौन किसका इस्तेमाल करेगा।’’
कुमारस्वामी ने सोमवार को भगवा शॉल पहनकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और उन्होंने केरागोडु में हुई गड़बड़ी के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही उस पर स्थिति को संभालने में विफल रहने का भी आरोप लगाया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)