बेंगलुरु, 13 जून : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया. बृहस्पतिवार दोपहर 242 लोगों को ले जा रहा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ (मैं) विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो अहमदाबाद में हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वालों में शामिल हैं. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था और इससे पहले राज्यसभा सदस्य के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया था.’’ यह भी पढ़ें : ‘ऑपरेशन विजय’ की 26वीं वर्षगांठ से पहले सेना ने तोलोलिंग चोटी पर चलाया अभियान
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते हुए कुछ अवसरों पर बातचीत की थी. इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’’ वरिष्ठ भाजपा नेता रूपाणी (68) अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे.













QuickLY