मैसुरु (कर्नाटक), 20 सितंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को मांड्या जिले के नागमंगला में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने यह भी कहा कि 11 सितंबर को नागमंगला की घटना में ‘‘पुलिस की विफलता’’ के बारे में पता चलने पर पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
राज्य में गणेश मूर्ति शोभा यात्रा और विसर्जन के दौरान हिंसा की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘क्या आप जानते हैं कि वहां 60 हजार गणेश पंडाल थे और घटनाएं मात्र दो स्थानों - नागमंगला और दावणगेरे - में हुईं।’’
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘दावणगेरे में केवल पथराव हुआ है, नागमंगला में दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा भड़काने में लिप्त है, वे सांप्रदायिक हिंसा का कारण हैं, उनके उकसावे के कारण ही ये सब होता हैं।’’
सिद्धरमैया ने कहा कि वह बेंगलुरू में भूमि की कथित अधिसूचना रद्द करने के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्रियों बी. एस. येदियुरप्पा और एच. डी. कुमारस्वामी के खिलाफ लोकायुक्त की जांच में देरी के कारणों की पड़ताल करेंगे।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को लोकायुक्त से बेंगलुरु उत्तर के कसाबा होबली के गंगेनाहल्ली में 1.11 एकड़ भूमि को गैर अधिसूचित करने के संबंध में येदियुरप्पा और कुमारस्वामी के खिलाफ जांच में तेजी लाने को कहा था।
सिद्धरमैया से पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ अधिसूचना रद्द करने के मामले की जांच में लोकायुक्त द्वारा 2021 से हो रही देरी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं जांच कर प्रतिक्रिया दूंगा...कल (मंत्री) कृष्णा बायरे गौड़ा, दिनेश गुंडू राव और संतोष लाड ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर इस पर एक संयुक्त पत्रकार वार्ता की थी। यह कुमारस्वामी और येदियुरप्पा के कार्यकाल के दौरान हुआ था। मुझे दस्तावेज मंगवाकर जांचने होंगे।’’
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इस वर्ष मैसूर दशहरा उत्सव का उद्घाटन करने के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार हम्पा नागराजैया को चुना गया है।
दशहरा उत्सव तीन से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)