देश की खबरें | कर्नाटक भाजपा ने कहा-अगला चुनाव भी येदियुरप्पा के नेतृत्व में लड़ेगी पार्टी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 21 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी अगला चुनाव भी मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में ही लड़ेगी। साथ ही उसने पार्टी में अनुशासनहीनता के प्रति भी आगाह किया।

पार्टी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पार्टी के वरिष्ठ विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि येदियुरप्पा अधिक समय तक मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़े | COVID-19 की जांच के लिए IIT-खड़गपुर ने विकसित की एक घंटे के अंदर नतीजे देने वाली सस्ती जांच उपकरण.

इस पर प्रदेश भाजपा ने अपने अध्यक्ष नलिन कुमार कतील को उद्धत करके हुए ट्वीट किया,‘‘ राज्य में मुख्यमंत्री बदलने का कोई प्रश्न ही नहीं है, येदियुरप्पा अगले तीन वर्ष तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘येदियुरप्पा अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और हम उनके नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ेंगे। अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।’’

यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में आज 499 नए केस, 23 की मौत: 21 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दरअसल, यतनाल ने सोमवार को कहा था कि येदियुरप्पा ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और शीर्ष नेतृत्व ने यह तय किया है कि उनका उत्तराधिकारी उत्तर कर्नाटक क्षेत्र से होगा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पर सारा विकास कार्य अपने गृह जिले शिवमोगा में कराने और विधायकों से विधानसभाओं के लिए आवंटित धन वापस लेने के आरोप भी लगाए। वहीं, मुख्यमंत्री ने यतनाल के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि वह उनसे बात करेंगे।

अनेक नेताओं ने यतनाल के बयान के लिए उनकी आलोचना की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)