Karnataka: बंटवाल में ईद उल मिलाद के जुलूस के चलते शराब बिक्री पर रोक
मंगलूरु के बंटवाल में ईद उल मिलाद के जुलूस के दौरान शांति बनाये रखने के लिए मंगलवार तक मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक का निर्देश दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मंगलूरु (कर्नाटक), 17 सितंबर : मंगलूरु के बंटवाल में ईद उल मिलाद के जुलूस के दौरान शांति बनाये रखने के लिए मंगलवार तक मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक का निर्देश दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने सोमवार को जारी अपने निर्देश में कहा कि अगले 48 घंटे तक बंटवाल नगरपालिका क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. यह फैसला ईद उल मिलाद के जुलूस और उससे जुड़े संभावित तनाव को देखते हुए लिया गया है.
उपायुक्त कार्यालय ने बताया कि मंगलूरु में 15 सितंबर को ईद उल मिलाद के मौके पर जुलूस निकाले जाने थे. इससे पहले 14 सितंबर को बंटवाल नगर पालिका के सदस्य शरीफ की विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सचिव शरण पंपवेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने 16 सितंबर को बीसी रोड जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi 74th Birthday: सीएम योगी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- ‘आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा’
उपायुक्त ने अपने निर्देश में कहा है कि बंटवाल एक संवेदनशील इलाका माना जाता है और यहां पहले भी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन चुकी है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है. निर्देश में कहा गया है कि दक्षिण कन्नड़ जिले के जिलाधिकारी और जिला दंडाधिकारी ने कर्नाटक आबकारी अधिनियम, 1965 की धारा 21 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है.