Karnataka: गिरफ्तार महंत का चित्रदुर्ग के अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण किया गया
नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी मुरुग मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुग शरणारू का शनिवार को चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण किया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 3 सितंबर : नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी मुरुग मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुग शरणारू का शनिवार को चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण किया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच शरणारू को जिला अस्पताल लाया गया. उपाधीक्षक कार्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही थी.
सूत्रों ने कहा कि आरोपों की जांच के लिए उनके खून और बालों के नमूने भी लिए गए. सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए फिर से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय ले जाया जाएगा. एक अदालत ने 64 वर्षीय महंत को पांच सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था. इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुछ महिला समूहों ने आरोपी महंत को कड़ी सजा दिये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यह भी पढ़ें : मादक पदार्थ रखने के आरोपी को अदालत ने जमानत देने से इनकार किया
मठ द्वारा संचालित स्कूल के छात्रावास में रहने वाली दो नाबालिग छात्राओं के कथित यौन शोषण के मामले में महंत के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून और एससी-एसटी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. शरणारू, राज्य में लिंगायत समुदाय के सबसे प्रतिष्ठित एवं प्रभावशाली मठों में से एक के महंत हैं.