Karnataka: मंगलुरु में 30 लाख रुपये का उन्नत गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
कर्नाटक के मंगलुरु शहर में पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये मूल्य का उन्नत गांजा बरामद कर इस सिलसिले में एक तस्कर को दीपावली के दिन गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
मंगलुरु, 2 नवंबर : कर्नाटक के मंगलुरु शहर में पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये मूल्य का उन्नत गांजा बरामद कर इस सिलसिले में एक तस्कर को दीपावली के दिन गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि "मादक पदार्थ रहित मंगलुरु :ड्रग्स फ्री मंगलुरु:" अभियान के तहत पुलिस की अपराध शाखा ने छापेमारी कर बृहस्पतिवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता प्राप्त की, जो मंगलुरु शहर में विदेशी मादक पदार्थ की आपूर्ति कर रहा था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद हफीज (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके कब्जे से 30 लाख रुपये मूल्य का 300 ग्राम उन्नत गांजा, 2.5 किलो सामान्य गांजा, एक मोबाइल फोन और डिजिटल तराजू बरामद किया है. यह भी पढ़ें : MP: बांधवगढ़ में हाथियों की मौत पर CM मोहन यादव ने बुलाई बैठक, जांच के लिए भोपाल से जाएगा उच्च स्तरीय दल
पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्कर हफीज थाईलैंड से गांजा मंगवाता था और मंगलुरु शहर में इसे बेचता था. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच शुरू कर दी है.