खेल की खबरें | हरियाणा के कंबोज ने 10 विकेट झटके, पंजाब ने बिहार को हराकर चखा जीत का स्वाद

लाहली (हरियाणा), 15 नवंबर युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने कमाल की उपलब्धि हासिल करते हुए 10 विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया लेकिन हरियाणा के उनके साथी बल्लेबाज लड़खड़ा गए जिससे वह रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल के बाद केरल से पहली पारी में बढ़त हासिल करने से 152 रन दूर है और उसके सिर्फ तीन विकेट शेष है।

एक अन्य मैच में, पंजाब ने बिहार पर पारी और 67 रन की शानदार जीत हासिल की। मौजूदा सत्र की पहली जीत के बाद टीम 11 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

जब दिन का खेल शुरू हुआ था तब केरल का स्कोर आठ विकेट पर 285 रन था और 23 साल के कंबोज अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि से दो विकेट दूर थे। उन्होंने शॉन रोजर (42) और बासिल थंपी (चार) को चलता कर केरल की पारी के आखिरी दो विकेट के साथ ही इतिहास में अपना दर्ज करवा लिया।

उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट लिये। केरल की पहली पारी 116.1 ओवर में 291 रन पर सिमटी।

कंबोज की शानदार गेंदबाजी के बाद हरियाणा के बल्लेबाज हालांकि उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम रहे। दिन का खेल खत्म होते समय हरियाणा की टीम सात विकेट पर 139 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। निशांत सिंधु (29) के साथ जयंत यादव (एक) क्रीज पर मौजूद थे। 

मोहाली में गुरनूर बराड़ के पांच विकेट की मदद से पंजाब ने बिहार की दूसरी पारी को 98 रन पर समेट कर पारी और 67 रन की जीत के साथ नॉकआउट चरण की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।

पंजाब की टीम दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 262 रन पर करने के बाद 300 रन पर आउट हो गयी। टीम के लिए जसकरन वीर पॉल ने 102 गेंदों में 65 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बराड़ (34) के साथ 72 रन जोड़े, जिससे टीम ने पहली पारी में 165 रनों की बढ़त हासिल की।

इसके बाद गुरनूर (14 रन पर पांच विकेट) और बलतेज सिंह (44 रन पर चार विकेट) ने आपस में नौ विकेट साझा कर दूसरी पारी में बिहार के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। पहली पारी में 135 रन बनाने वाली बिहार की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 28.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी।

मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया। उनकी 26 गेंद में 37 रन की आक्रामक पारी से 219 रन पर आठवां विकेट गंवाने वाली बंगाल की टीम ने दूसरी पारी में 276 रन बनाये।

चोट से वापसी कर रहे शमी ने अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के जड़े।

मध्य प्रदेश को जीत के लिए 338 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 150 रन बनाकर मैच को अपनी पकड़ में रखा है। स्टंप्स के समय रजत पाटीदार (32) और शुभमन शर्मा (18) क्रीज पर मौजूद थे। टीम को जीत के लिए 188 रन की और जरूरत है।

बंगाल के लिए शमी (55 रन पर एक विकेट) रोहित कुमार (20 रन पर एक विकेट) और शाहबाज अहमद (21 रन एक विकेट) ने एक-एक विकेट लिये।

इससे पहले बंगाल ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 170 रन से आगे के की। ऋतिक चटर्जी ने 52 रन बनाये जबकि रिद्धिमान साहा ने 115 गेंद में 44 रन की जुझारू पारी से मध्यप्रदेश के गेंदबाजों को परेशान किया।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में माधव कौशिक (134) और आर्यन जुयाल (109) की शतकीय पारियों से कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट पर 325 रन बनाकर मैच में अच्छी वापसी की।

पहली पारी में महज 89 रन पर आउट होने वाली उत्तर प्रदेश के पास अब 139 रन की बढ़त है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)