Kamal Haasan COVID-19 Positive: अभिनेता कमल हासन हुए कोरोनावायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
अभिनेता कमल हासन (Photo Credits: Facebook)

चेन्नई: मक्कल नीधि मय्यम (MNS) के अध्यक्ष एवं अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने सोमवार को कहा कि जांच में वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं. हासन ने ट्वीट किया, “अमेरिका (US) से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी थी. जब मैंने जांच कराई, तो कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. मैंने खुद को अस्पताल में पृथक रखा है. हर किसी को यह महसूस करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए कि कोविड-19 (COVID-19) का प्रसार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.” Salman Khan बॉलीकॉइन के साथ अपना एनएफटी कलेक्शन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार

अपनी यात्रा के दौरान, हासन ने 15 नवंबर को शिकागो में उत्तरी अमेरिका स्थित अपने समर्थकों के साथ चर्चा की थी, जिन्होंने उन्हें अपनी अब तक की पहल और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया था. एमएनएम प्रमुख ने काम के सिलसिले में विदेश में रहने के बावजूद उन्हें मातृभूमि के समर्थन के लिए बधाई दी थी. हासन कुछ दिन पहले घर लौटे थे.

एमएनएम प्रमुख ने अपनी विदेश यात्रा से पहले यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया था और प्रभावित लोगों को अपनी पार्टी की ओर से कल्याण सहायता वितरित की थी. बीस नवंबर को, हासन ने कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा था कि एमएनएम का इस तरह के कानूनों का कड़ा विरोध और दिल्ली में इसके खिलाफ उनकी पार्टी के नेताओं का विरोध 'गर्व के ऐतिहासिक क्षण' थे. अभिनेता और नेता, 67 वर्षीय हासन ने सात नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया था. उन्होंने फिल्म निर्माण और टेलीविजन कार्यक्रमों में शामिल रहना जारी रखा हुआ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)