देश की खबरें | भुवनेश्वर में चलीं काल बैसाखी हवाएं, उखड़े पेड़ और खंबे
जियो

भुवनेश्वर, 29 मई भुवनेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से काल बैसाखी हवाएं चलीं जिससे पेड़ जड़ से उखड़ गए और बिजली के खंबे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | स्पाइस जेट को विजुअल रेंज से आगे ड्रोन परीक्षण की मिली मंजूरी.

सुबह चार बजे के आसपास शहर में तेज गति से चलती काल बैसाख हवाओं के साथ बिजली कड़की और बूंदाबांदी भी हुई।

कटक के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश भी हुई।

यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर हुई 2874, राज्य में 33 नए मामले दर्ज: 29 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर ओडिशा अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सड़कें साफ करना शुरू कर दिया है।

मौसम केंद्र ने ढेंकनाल, बालासोर, मयूरभंज, पुरी, क्योंझर और गंजाम में एक या दो स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, हल्की बारिश और बिजली कड़कने के साथ तूफान की आशंका जताई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)